श्री साई लैबोरेटरीज को मिली NABL से Accreditation

August 25, 2015 by sagararora830
DSC_2802-540x359-1.jpg

श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर, नाहन की लेबोरेटरी सर्विस / मॉलिक्युलर लैब को क्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा नेशनल एक्रिडिशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एन्ड कैलिब्रेशन लैबोरेटरीज से एक्रिडिशन प्राप्त हो गयी है। अंतराष्ट्रीय स्तर के मानकों पर आधारित टेस्ट रिपोर्ट अब नाहन में ही उपलब्ध होगी। किसी भी बीमारी में सबसे महतवपूर्ण होता है उस बीमारी से सम्बंधित टेस्ट, एन0 ए0 बी 0 एल ० द्वारा मान्यता प्राप्त लैब में अब आपको ज्यादा सटीक रिजल्ट प्राप्त होंगें, जिस से बीमारी में बेहतर इलाज की सम्भावनायें और जयादा बढ़ जाएगी। इस विषय पर जानकारी देते हुए श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर, नाहन के निदेशक डॉ. दिनेश बेदी ने बताया की श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर, नाहन की लैब एन0 ए0 बी 0 एल ० द्वारा मान्यता प्राप्त लैब बनने वाली जिला सिरमौर की पहली मेडिकल लैब है। हमारी लैब को एन0 ए0 बी 0 एल ० द्वारा मान्यता प्राप्त होने के बाद हमारी जिम्मेबारी और जयादा बढ़ जाती है। हम पूरी कोशिश कर रहें है की जिला सिरमौर में दिन प्रतिदिन बेहतरीन स्वस्थ सेवाएं हम अपने सिरमौर निवासिओं को उपलब्ध करवाएं। एन0 ए0 बी 0 एल ० द्वारा मान्यता प्राप्त लैब में मरीजों विश्वश्नीये व् स्टिक टेस्ट रिपोर्ट के परिणाम प्राप्त होंगे। किसी बीमारी के विषय में जांच में अब बार बार टेस्ट की आवश्यकता नहीं होगी जिस से की समय एवं पैसे की बचत होगी।

 



In short words


At Shri Sai Hospitals, we have created a healing environment by offering Quality Health Care Services which are Affordable too, complemented by Doctors with decade of Experience in various field of diagnosis and treatment.