श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स का एक और सफलता का कदम – श्री साई आई ० वी ० एफ सेंटर

September 1, 2015 by sagararora830
youtube-thumbnail-1-540x297-1.png

श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स द्वारा निसंतान दम्पतियों के लिए शुरू किया गया श्री साई आई ० वी ० एफ सेंटर।

श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की निदेशक डॉ श्रद्धा बेदी , स्त्री, बाँझपन एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं डॉ दिनेश बेदी , जनरल एवं लप्रोस्कोपिक सर्जन द्वारा श्री साई आई ० वी ० एफ सेंटर की नीव अम्बाला में रखी गयी। निसंतान दम्पतियों के लिए आई ० वी ० एफ के माध्यम से माता पिता बनने का सपना पूरा करेगा श्री साई आई ० वी ० एफ सेंटर।
जिला सिरमौर के निसंतान दम्पति भी श्री साई आई ० वी ० एफ सेंटर की आई ० वी ० एफ ट्रीटमेंट ले सकतें है। डॉ श्रद्धा बेदी , स्त्री, बाँझपन एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ , श्री साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर , नाहन में प्रत्येक वीरवार शाम चार से छे बजे तक अपनी सेवाएं देंगी,जिसमें सिरमौर जिला के निसंतान दम्पति आई ० वी ० एफ ट्रीटमेंट के विषय में परामर्श व ट्रीटमेंट ले सकेंगे। बाकि दिन श्री साई आई ० वी ० एफ सेंटर अम्बाला में डॉ श्रद्धा बेदी से आई ० वी ० एफ ट्रीटमेंट के लिए मिल सकते हैं।

श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने जानकारी देते हुए बताया की श्री साई आई ० वी ० एफ सेंटर निसंतान दम्पतियों के लिए एक उम्मीद की किरण है। निराश निसंतान दम्पति जगह जगह इलाज करवाने के बावजूद भी संतान उत्पति में असमर्थ रह जाते हैं। बड़े शहरों के आई ० वी ० एफ सेंटर में खर्च को देख कर अपना इलाज नहीं करवा पाते। उन सभी दम्पतिओं के लिए श्री साईं हॉस्पिटल्स ने आई ० वी ० एफ सेंटर की शुरुवात की है। डॉ श्रद्धा बेदी , बांझपन विशेषज्ञ / आई ० वी ० एफ एक्सपर्ट एवं उनकी बेहतरीन टीम के माध्यम से निसंतान दम्पतिओं को मिले सकेगी ” गोद भराई की गुड न्यूज़ ”.
डॉ दिनेश बेदी ने बताया की श्री साईं हॉस्पिटल की हमेशा से ही कोशिश रहती है की नाहन व सिरमौर वासिओं को बड़े शहरों में महंगे इलाज के लिए न भटकना पड़े। इस लिए समय समय पर हम श्री साईं हॉस्पिटल में अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतरीन करने में प्रयासरत रहते है। इसी कड़ी में श्री साई आई ० वी ० एफ सेंटर की शुरुवात की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




In short words


At Shri Sai Hospitals, we have created a healing environment by offering Quality Health Care Services which are Affordable too, complemented by Doctors with decade of Experience in various field of diagnosis and treatment.